रोसड़ा में घर का ताला तोड़ नगद व लगभग 10 लाख रुपए मूल्य के जेवरात की चोरी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- रोसड़ा शहर से सटे दामोदरपुर में अज्ञात चोरों ने एक सुनसान घर का ताला तोड़ लाखों रुपये मूल्य के जेवरात व नकद की चोरी कर ली। गुरुवार को सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया व पीड़ित गृह स्वामी से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की। घटना के संबंध में पीड़ित दामोदरपुर निवासी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बीते 19 फरवरी को अपने घर में ताला बंदकर ईलाज के लिए मुजफ्फरपुर चले गए थे।
गुरुवार की सुबह पड़ोसी ने मोबाइल पर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना पर जब पहुंचा सभी कमरों का भी ताला टूटा पाया और आलमीरा का लॉक भी टूटा था व सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने करीब एक लाख रुपये नकद व आलमीरा में रखा सोने व चांदी के सभी जेवरात की चोरी कर ली। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने तकरीबन दस लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली है। इनमें सोना व चांदी के जेवरात शामिल है। इस संबंध में पुनि सह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। आरोपियों की पहचान कर शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।