समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

लालू परिवार को बड़ी राहत: लैंड फॉर जॉब केस में राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव को नियमित जमानत

रेलवे में कथित लैंड फॉर जॉब घोटाले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार को राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी एवं उनकी दोनों बेटियों सांसद मीसा भारती एवं हेमा यादव को नियमित जमानत दे दी है। तीनों मां-बेटियां बुधवार को अदालत में पेश हुई।

अदालत ने उनकी नियमित जमानत देने की याचिका को मंजूर कर लिया। कोर्ट ने कहा कि याचिका को खारिज करने की फिलहाल कोई वजह नहीं है। उन्हें यह जमानत जमीन के बदले नौकरी देने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मिली है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले की जांच कर रहा है।

IMG 20231027 WA0021

दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट में बुधवार को आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक राबड़ी, मीसा और हेमा यादव बुधवार को कोर्ट में पेश हुईं। इसके अलावा अदालत ने आरोपी हृदयानंद चौधरी की भी नियमित जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया। सभी आरोपियों को एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर बेल दी गई है। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि ईडी ने जांच के दौरान इन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया था, ऐसे में इनकी नियमित जमानत याचिका को खारिज नहीं किया जा सकता है।

IMG 20240212 WA0019IMG 20230604 105636 460

एक दिन पहले राउज एवेन्युू कोर्ट में इसी केस से जुड़े एक अन्य मामले पर सुनवाई हुई थी। मंगलवार को जांच एजेंसी सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि वह एक और चार्जशीट दाखिल करने वाली है। इसके बाद अदालत ने सीबीआई को नई चार्जशीट दायर करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया। इसपर अगली सुनवाई 14 मार्च को तय की गई है।

IMG 20230701 WA0080IMG 20230728 WA0094 01Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20231110 WA0063 01IMG 20240111 WA0056 01IMG 20230818 WA0018 02