बिहार में कार सवार का तांडव; तीन को कुचला, पुलिस का राइफल छीन फरार, बाल बाल बचे इंस्पेक्टर
बिहार के मुजफ्फरपुर में देर रात नशे में धुत कार सवार ने नगर थानेदार विजय सिंह और सिपाही मृत्युंजय कुमार को रौंदने का प्रयास किया, फिर जवान का राइफल छीनकर फरार हो गये. जिसके बाद कार सवार नशेड़ियों ने थानेदार और सिपाही को रौंदने का प्रयास किया. घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी की स्तिथि बन गई. पूरा मामला शहर के अंडीगोला स्तिथ सब्जी मंडी के पास का है.
बताया गया कि सिपाही ने कार को रोकने की कोशिश की तो उनका राइफल का सिलिंकर कार में फंस गया. इसपर कार सवार नशेड़ी राइफल लेकर फरार हो गया. इस दौरान सिपाही भी सड़क पर घसीटा गये.
स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर कार में सवार एक नशेड़ी को पकड़ लिया. उससे पूछताछ के आधार पर करीब आठ किमी पीछा करके पुलिस ने बैरिया इलाके से राइफल बरामद कर लिया. वहीं, कार सवार नशेड़ियों को पकड़ने के लिए देर रात तक एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में छापेमारी जारी थी.
बताया जाता है कि कार सवार युवकों ने भागने के दौरान तीन सब्जी दुकानदार आकाश कुमार, रोहित कुमार व रोहन कुमार को ठोकर मार दी. इसमें कई सब्जी दुकानदारों ने भागकर अपनी जान बचायी. नगर थानेदार विजय कुमार सिंह ने राइफल बरामद होने की पुष्टि की है.