समस्तीपुर: बहन के घर आए युवक का पेड़ में फंदे से लटका मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/बिथान : समस्तीपुर में एक युवक का पेड़ में फंदे से लटका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला लरझाघाट थाना के सलहा बुजुर्ग गांव की है। मृतक की पहचान बिथान थाना के उजान वार्ड संख्या-4 के अमरदेव मुखिया के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक मनीष 11 मार्च को अपनी बहन के घर सलहा बुजुर्ग गांव आया हुआ था। जहां उसकी हत्या कर शव को फंदे से टांग दिया गया। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है। प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि परिवार की तरफ से घटना को लेकर कोई भी आशंका जाहिर नहीं की गई है।