समस्तीपुर में ‘सनातन रक्तदान समूह’ के रक्तवीरों ने रक्तदान कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- 23 मार्च वह ऐतिहासिक दिन जब आजादी के मतवाले सिपाही भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने अपना बलिदान देकर आजादी के क्रांति को धार देने का कार्य किया था। उनको श्रद्धांजलि अर्पित करतें हुए सनातन रक्तदान समूह के रक्तवीरों ने अपना रक्तदान किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अविनाश कुमार बादल ने कहा की ये ऐसा ऐतिहासिक दिन है जिसे याद करतें ही देशवासियों में देश के प्रति सम्मान और समर्पण की भावना उमर पड़ती हैं। ऐसे में इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरे भारत में आज के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें युवाओं का उत्साह देखते ही बनता है।
पहले रक्तदान के प्रति जागरूकता की कमी थी, लेकिन अब रक्तदान एक अभियान बन चुका है जिसके माध्यम से ब्लड बैंक में रक्त की कमी दूर हो रही और असहाय और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को रक्त उपलब्ध हो पा रहा है। रक्तदान शिविर में संस्था के स्थाई सदस्य आनंद बंका, सुधीर यादव, रौशन झा, कौशीकेश गौतम के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का सफल संचालन किया गया। जिसमें अध्यक्ष अविनाश कुमार बादल के साथ दीपक सिंह चौहान, निखिल झा, डीके मोहन, सौरभ, चंदन कुमार सिंह, अंजनी सिंह, विकास केडिया, कुंदन तनेजा, आयुष सांडिल्य, अभिषेक अग्रवाल, विकास कुमार, आदित्य आनंद, अंबर सिन्हा, श्रीकृष्ण चौधरी, मुकेश मिश्रा, प्रणय प्रकाश, हर्षवर्धन, चंदन यादव, अमित शाह, राजेशेखर वर्मा, सत्यप्रकाश मौर्य, विवेक कुमार सिंह, अंजनी सिंह, प्रकाश भारतीय, विद्याभूषण सिंह, अनीश कुमार, गौरव, सोहन कुमार, बिरजू कुमार, शुभम सिन्हा, युवराज, अमरेश, आलोक, एलएन झा सहित 102 रक्तविरों ने रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में राकेश, बाबा यादव, शूयस सिंह, विकास, शक्ति, सूरज, अमित, आदित्य वत्स आदि ने सहयोग किया। रक्त संग्रहण का कार्य भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी समस्तीपुर और निरामया ब्लड बैंक पटना की टीम ने किया।