समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

मौसम बदलते ही अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़, बच्चों और बुजुर्गों का रखें खास ख्याल

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- मौसम बदलने के साथ ही सदर अस्पताल में स्कीन, आंख और सर्दी-खांसी-बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। वहीं बच्चों में भी डायरिया की शिकायत आ रही है। बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल में दोनाें शिफ्ट मिलाकर करीब 800 से 900 मरीज आ रहे हैं, जिसमें 300-350 मरीज सर्दी-खांसी एवं बुखार से पीड़ित है। वैसे तो सभी आयु वर्ग के मरीज पहुंच रहे हैं। लेकिन बच्चे एवं बुजुर्गों की समस्या अधिक है। जबकि गैस व अपच से परेशान महिलाएं भी बड़ी संख्या में आ रही है। निजी अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ पहुंच रही है।

शहर के मोहनपुर स्थित स्थित शेखर हाॅस्पीटल एंड चाइल्ड केयर की शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनाली सुप्रिया बताती हैं कि मौसम चेंज हो रहा है। एकाएक गर्मी बढ़ गयी है और गर्म हवाएं चलने लगी है। जल्द ही पसीने आ जा रहे हैं और लोग हलक को ठंडा करने के लिए ठंडा पानी गटकने लग रहे हैं। नतीजतन सर्द-गर्म के कारण सर्दी-खांसी एवं बुखार हो जा रहा है। इस बदलते मौसम में खासकर बच्चों व बुजुर्गों का ख्याल रखा जाना चाहिए। बच्चों में डायरिया की शिकायत आ रही है।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

मातृ एवं शिशु अस्पताल में करीब सैकड़ों बच्चे आ रहे हैं, जिसमें औसतन 30 बच्चे डायरिया की शिकायत लेकर आ रहे है. डॉ सोनाली सुप्रिया ने बताया कि गर्मी के मौसम में बच्चों को बासी खाना नहीं खिलाए। ओआरएस का घोल पिलाते रहे। अधिक धूप में उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दे। बच्चों में बुखार, डायरिया, सर्दी-खांसी के साथ ही चमकी बुखार के मरीज भी मिल रहे हैं। हालांकि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनाली सुप्रिया ने बताया कि एईएस व जेई वाला चमकी नहीं है। सामान्यत: बच्चों में हाई फीवर, डायरिया एवं सर्दी-खांसी की शिकायत अधिक है।

IMG 20230701 WA0080

सांस लेने की भी है समस्या:

इन दिनों अचानक मरीजों में सांस लेने की भी समस्या बढ़ गयी है। जिसके कारण प्रत्येक दिन इमरजेंसी में ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं। सांस लेने की समस्या को देखते हुए प्रत्येक दिन मरीजों को भर्ती कर ऑक्सीजन एवं वाष्प को सेंक दिया जा रहा है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार ने कहा कि मौसम के ठंड गरम एवं धूल की समस्या से संक्रमित होने के कारण मरीजों में सांस लेने की समस्या है। खासकर दम्मा व सांस लेने की समस्या से संबंधित मरीजों को रहन-सहन व खानपान में सतर्कता बरतने की जरुरत है।

IMG 20230728 WA0094 01

IMG 20231110 WA0063 01

IMG 20240303 WA0043

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150