सड़क निर्माण के दौरान चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने की मांग, जिलाधिकारी को दिया आवेदन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर :- ताजपुर प्रखंड के रामापुर महेशपुर गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देते हुए जर्जर सड़क के निर्माण से पहले सड़क के दोनों ओर से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ग्रामीणों का बताना है की समस्तीपुर शहर के डीआरएम चौक से उजियारपुर- सातनपुर चौक- सरायरंजन भाया मोरवा से ताजपुर गांधी चौक तक सड़क निर्माण हो रहा है।
सड़क निर्माण को लेकर रामापुर महेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या-7 एवं 8 में सरकारी जमीन में जगह-जगह अतिक्रमण किया गया है एवं बाउंड्री व बांस के सहारे भी कुछ लोगों के द्वारा घेर लिया गया है जिसे खाली नहीं किया जा रहा है। जिससे सड़क चौड़ीकरण करने में परेशानी हो रही है।
क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि अतिक्रमण हटाया जाए, इसके बाद मार्ग निर्माण करने में कठिनाई नहीं हो और सड़क चौड़ीकरण हो जाने के बाद आवागमन सुलभ हो सके। ग्रामीणों ने आवेदन की प्रतिलिपि दलसिंहसराय अनुमंडल पदाधिकारी, ताजपुर अंचलाधिकारी, दलसिंहसराय ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को भी सौंपी है।