समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार के नवादा में बड़ा हादसा, मालगाड़ी से टकराई यात्रियों से भरी ऑटो; महिला की मौत, 7 घायल

रविवार को नवादा में एक भीषण हादसा हुआ. यात्रियों से भरी एक ऑटो यहां मालगाड़ी से टकरा गयी. इस टक्कर में ऑटो पर सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप घायल हो गए हैं. ऑटो पर सवार होकर करीब आधा दर्जन लोग जा रहे थे. इसी बीच रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान वह मालगाड़ी के चपेट में आ गई. सभी घायलों सदर अस्पताल भेजा गया है. घटना नेमदारगंज थाने के चातर हाल्ट की बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ककोलत से लौट रहे थे सभी

जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी शंकर कुमार की पत्नी ब्यूटी कुमारी के रूप में हुई है. ब्यूटी अपने भाई मुरारी कुमार की शादी में मायके आर्यन गांव आई थी. 18 अप्रैल को भाई की शादी संपन्न होने के बाद आज सभी परिवार ककोलत गए थे. ककोलत से स्नान कर सभी ऑटो से घर लौट रहे थे, तभी चातर हॉल्ट के समीप अवैध फाटक को पार करने के दौरान ऑटो मालगाड़ी की चपेट में आ गई.

IMG 20231027 WA0021

हादसे में दो की हालत नाजुक

स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार ऑटो में सवार सभी लोग एक ही परिवार से थे. हादसे में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. हादसे में घायल सात लोगों में से दो की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे में घायल हुए सभी सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

IMG 20240325 WA0004IMG 20230604 105636 460

चातर हाल्ट के समीप हुआ हादसा

घटना की जानकारी देने हुए आरपीएफ के एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि नवादा के केजी रेलखंड पर चातर हाल्ट के समीप रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही एक सवारी से भरी ऑटो मालगाड़ी से टकरा गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य महिला और एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. ऑटो करीब आठ लोगों को लेकर जा रही थी. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. घटना रविवार की दोपहर 11:30 बजे के आसपास हुई.

IMG 20230701 WA0080

हंगामे के कारण रेल सेवा बाधित

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने पटरी जाम कर दिया. लोग रेलवे फाटक की मांग कर रहे थे. अंततः समझा-बुझा कर 1:25 बजे रेल यातायात को बहाल किया जा सका. आरपीएफ बल गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को सुचारू रूप से घटनास्थल से निकालने की व्यवस्था में जुटी है. गया-हावड़ा तिलैया में खड़ी है, जबकि 03615 फ़ास्ट पैसेंजर नवादा में खड़ी है. आरपीएफ बल घटना स्थल पर पहुंच कर ट्रैक को सुचारू कराने में लगी है.

IMG 20230728 WA0094 01Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20240303 WA0043IMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02