चौथे चरण में होने वाले मतदान में वोट प्रतिशत बढ़ाने को ले समस्तीपुर जिला प्रशासन ने झोंकी ताकत
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- प्रथम चरण में मतदान के प्रतिशत कम को देखते हुए जिला प्रशासन स्वीप कार्यक्रम को और तेज गति से करने का निर्देश दिया है। वोटरों के घर घर पहुच कर मतदान के लिए जागरूक करने को कहा है। ज़िले में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने स्वीप कोषांग के माध्यम से हर क्षेत्र में मतदाता जागरुकता अभियान तेज कर दिया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम योगेन्द्र सिंह ने सभी विभागों को चुनाव कार्यों के निष्पादन के साथ-साथ स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान तेज गति से चलाने को कहा है। डीएम के निर्देश पर विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मी घर-घर जाकर मतदाताओं को 13 मई को लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर वोट देने की अपील कर रहे है।
स्वीप कार्यक्रम के तहत अफसर व कर्मी दिन के उजाले के साथ-साथ रात्रि में भी गांवों में चौपाल लगाकर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरुकता अभियान चला रहे हैं। वही मतदाताओं को निर्भीक होकर बिना किसी लोभ, लालच व भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील कर रहे हैं। उजियारपुर व समस्तीपुर लोकसभा चुनाव में युवा मतदाताओं के हाथ में ही इस बार जीत-हार का निर्णय होगा।
जिले में युवा मतदाताओं की संख्या 14 लाख के करीब पहुंच चुकी है। इसमें से पहली बार 18 से 19 वर्ष के 39 हजार 862 मतदाता पहली दफे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार समस्तीपुर व उजियारपुर लोकसभा में 35 लाख 25 हजार 646 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 18 से लेकर 39 वर्ष तक के युवा मतदाता 49.83 प्रतिशत हैं। शेष मतदाता 40 व इससे अधिक उम्र के हैं। इनमें से 80 वर्ष से ऊपर के 45 हजार 929 मतदाता है।
उल्लेखनीय है कि चुनाव के मतदान में युवा मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और उनका मतदान प्रतिशत काफी अधिक रहता है। जिले में 3056 मतदान केंद्रों पर मतदान होन है। इन केंद्रो पर 35 लाख 25 हजार 646 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें उजियारपुर लोकसभा में 17 लाख 24 हजार 753 व समस्तीपुर लोकसभा को लेकर 18 लाख 893 मतदाता है।
दोनों लोकसभा मिलाकर इस बार 50 थर्ड जेंडर मतदाता भी अपना वोट डालेंगें। इसमें सबसे ज्यादा थर्ड जेंडर कल्याणपुर विधान सभा क्षेत्र में है। यहां इनकी संख्या 11 है। वहीं वारिसनगर विधान सभा क्षेत्र में इस बार एक भी थर्ड जेंडर शामिल नही है। सबसे ज्यादा महिला वोटर कल्याणपुर विधान सभा क्षेत्र में है। यहां 1 लाख 60 हजार 181 वोटर शामिल है। वही हायाघाट विधानसभा में 1 लाख 20 हजार 995 सबसे कम महिला वोटर शामिल है।