समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

WeatherBiharNEWS

मौसम ने बदला करवट, अगले पांच दिनों तक कूल-कूल रहेगा बिहार, आज बारिश के आसार

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

बिहार में सोमवार से अगले पांच दिनों तक तेज आंधी के साथ बारिश के आसार हैं. इससे अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को उत्तर बिहार के कुछ जगहों पर मेघगर्जन व वज्रपात के साथ बारिश होगी. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. वहीं मंगलवार को पटना सहित अधिकतर शहरों में तेज आंधी के साथ बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने इसका ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

जहां बादल बनेगा, बारिश वहीं होगी

प्री मानसून मौसम में अचानक बादल (वर्टिकल क्लाउड) बनने के कारण तेज हवा के साथ कम समय में अधिक बारिश होती है. जिन जगहों पर बादल बनेगा, बारिश वहीं होगी. जहां बारिश होगी, वहीं के लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी. जिन जगहों पर बारिश नहीं होगी, वहां के लोगों को तापमान कम रहने के बावजूद नमीयुक्त पुरवा हवा चलने के कारण उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

IMG 20240325 WA0004

IMG 20230604 105636 460

लोगों को सतर्क रहने की सलाह

आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार में तेज आंधी के साथ बारिश होने के कारण मौसम विभाग में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, ताकि जान-माल का नुकसान नहीं हो. लोगों को बिजली चमकने या गरगराहट की आवाज सुनने पर पक्के घरों में शरण लेने की सलाह दी गई है. किसानों को मौसम की स्थिति को देखते हुए कृषि कार्य करने को कहा गया है. अप्रैल और मई के शुरू में लोगों को भीषण गर्मी और लू का सामना करना पड़ा. इस दौरान तापमान 45 के आसपास पहुंचा. सोमवार से अधिकतम पारे में गिरावट आएगी. मौसम में यह बदलाव चक्रवातीय के परिसंचरण के चलते होगा.

IMG 20230728 WA0094 01

11 मई तक मौसम रहेगा खुशनुमा

पूर्णिया में मौसम ने आज करवट बदल लिया है. सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और पूर्वा हवा का प्रवाह बढ़ गया है. इससे पूर्णिया का मौसम कूल कूल हो गया है. पिछले एक पखवाड़े की भीषण गर्मी से इस मौसम में पहली दफे लोगों ने राहत महसूस की. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आगामी 11 मई तक मौसम के खुशनुमा बने रहने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को बारिश की भी गुंजाइश बन रही है पर देर शाम तक बारिश नहीं हुई है. समझा जाता है कि बादल रात होते-होते डेरा डाल सकते हैं और इसके बाद 06 मई से उनके बरसने के आसार हैं.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

सात से नौ मई के बीच हल्की बारिश की संभावना

6 से 10 मई के बीच भागलपुर में अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब बना रह सकता है. इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. 7 से 9 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, बिहार कृषि विवि सबौर ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 38.5 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा. 7 से 9 मई दौरान तापमान में कमी आने की संभावना है. किसान सब्जियों में इस दौरान सिंचाई रोक सकते हैं.

IMG 20230701 WA0080

IMG 20240303 WA0043

IMG 20240426 WA0004

IMG 20240414 WA0005

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150