समस्तीपुर बाजार समिति के समीप ट्रक से 64 कार्टन शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/वारिसनगर :- मथुरापुर थाना अंतर्गत बाजार समिति के नये सब्जी मंडी के समीप एक ट्रक से 64 कार्टन शराब के साथ गिरफ्तार तीन कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। तीनों कारोबारी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर का मनोज साह, विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महथी गांव के राजा पासवान व चंदन कुमार सहनी शामिल है। तीनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारियों ने पूछताछ में कई अहम जानकारी दी है।