समस्तीपुर: चुनाव को लेकर सीमा सीलिंग के दौरान लोडेड देसी कट्टा के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत आने वाले लरझाघाट थाने की पुलिस ने चुनाव को लेकर सीमा सीलिंग के दौरान लोडेड देसी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। इस संबंध में रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक कुंदन कुमार लरझाघाट थाना के परकोलिया वार्ड 07 निवासी दिलीप यादव का पुत्र है।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी के नर्दिेश पर बीते शनिवार को अंतर जिला सीमाओं की सीलिंग व चेकपोस्टों पर गहन तहकीकात की जा रही थी । इसी दौरान परकोलिया चेकपोस्ट पर कुशेश्वरस्थान के चिंगरी की तरफ से आ रहा बाइक सवार दो युवक पुलिसबलों को देख भागने लगा। हालांकि पुलिस ने खदेड़कर एक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा युवक फरार होने में सफल रहा।
धराये कुंदन कुमार की तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा व एक मोबाइल मिला। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली गयी। एसडीपीओ ने बताया कि इन लोगों की मंशा थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की थी। हालांकि पुलिस ने समय रहते इनके मनसूबे पर पानी फेर दिया। धराये आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को कई सार्थक सूत्र भी दिये हैं, जिस पर पुलिस टीम कार्य कर रही है। टीम में लरझाघाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार रजक, एसआई अनिल कुमार, सिपाही कुंदन कुमार, मुकुल कुमार व उत्सव आनंद शामिल थे।