घरेलू महिला से लेकर शूटर बनने तक का सफर; समस्तीपुर के इस मां-बेटे की शानदार उपलब्धि
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- समस्तीपुर जिले के सरायरंजन नगर पंचायत के शीतलपट्टी गांव निवासी सुखदेव राय की बहु संजना राय अपने घरेलू कार्यों से निकलकर शूटिंग रेंज में, अपने 12 वर्षीय बेटे शौर्य के साथ शूटिंग चैम्पियनशिप में अपनी नई प्रतिभा का परिचय दे रही है। उसने सिर्फ 40 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद, अपने निशाना साधने की कौशल से लोगों को हैरान कर दिया है।
संजना राय ने घर की चारदीवारी से निकलकर शूटर बनकर सामाजिक परंपराओं को तोड़ते हुए गृहणी से शूटर तक का सफर तय किया। इन सब में उनके पति सुशील कुमार ने उनका साथ दिया। पहले वह मुंबई नेवी टीम के लिए चुनी गई थी। उसके बाद एजीमाला, केरला में 13 मई से 17 मई तक शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इस चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। उनके इस उपलब्धि पर सभी को गर्व है। संजना का पुत्र शौर्य शूटिंग चैम्पियनशिप में पहले भी मेडल जीत चुका है।