समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWSRailway

आज से समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से लीची की लोडिंग हुई शुरू, देश के कोने-कोने में पहुंचेगा यहां का लीची

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  

समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के प्रयास से व्यापारियों को अब समस्तीपुर स्टेशन से लीची बाहर भेजने की सुविधा शुरू हो गयी है। पहली बार इसके लिए एसएलआर की सुविधा उपलब्ध कराई है। विदित हो कि समस्तीपुर जिले के आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में लीची का उत्पादन होता है। यहां शाही लीची की बहुतायत पैदावार होती है। इन लीचियों का स्वाद पूरे देश में उपजाई गई सभी लीचियों सेअच्छा होता है।

हर गर्मी में इस क्षेत्र में लीची की कटाई और परिवहन की गतिविधियों से हलचल मची रहती है। ट्रेनों में लीचियों की लोडिंग यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहलू है कि यह नाज़ुक फल देशभर के बाजार तक तेजी से और बेहतरीन स्थिति में पहुंचे। लेकिन विपणन की सुविधाओं के अभाव के कारण जहां व्यापारियों को उचित मूल्य नहीं मिलता था, वही देश के उपभोक्ता इन लीचियों के मीठे स्वाद से वंचित रह जाते थे।

IMG 20240525 WA0020 01

मंडल के वाणिज्य विभाग ने इसी गति और कुशलता की कमी को दूर किया है। पहली बार समस्तीपुर स्टेशन से गाड़ी जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस में 3.9 टन का एसएलआर उपलब्ध कराया है। इस एसएलआर में 3.9 टन लीची लोडिंग की सुविधा मिल जाने से लीची उत्पादक अपनी लीची कम लागत और द्रुत गति से, मुंबई की ओर भेज सकेंगे। इससे लीची उत्पादकों को लाभ तो मिलेगा ही, वहीं मंडल को भी सात लाख रुपये राजस्व की वृद्धि होगी।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150