समस्तीपुर: पर्सनल यूजर आईडी पर अवैध रूप से बनाए गए टिकट, लैपटॉप, प्रिंटर व मोबाइल के साथ दुकानदार गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/सिंघिया :- समस्तीपुर आरपीएफ और हसनपुर आरपीएफ की टीम के द्वारा स्थानीय सिंघिया थाना के सहयोग से माहे सिंघिया वार्ड संख्या-10 स्थित आशीष काॅम्युनिकेशन नामक दुकान में छापेमारी कर पर्सनल यूजर आईडी पर अवैध रूप से बनाए गए 9 ई-आरक्षण टिकट, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक एंड्रॉयड मोबाइल के साथ आशीष कुमार नामक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। जिसके उपर आरपीएफ समस्तीपुर में मामला दर्ज कर रेलवे कोर्ट भेजा जा रहा है।
इस अभियान में आरपीएफ आउट पोस्ट प्रभारी गोविंद सिंह, सब-इंस्पेक्टर श्याम सुंदर कुमार, एएसआई संजीत प्रसाद, आरक्षी राजेश कुमार सिंह, कन्हैया कुमार समेत अन्य शामिल थे। बरामद ई-टिकट का मूल्य 20 हजार 956 रुपया 65 पैसा आंका गया है।
Samastipur RPF Arrested one outsider for unlawfully procuring and selling of e railway Tickets though personal ID. Valued-20956.65/-#Samastipur #Railway #SPJ #SamastipurJunction #ECR #DRM #RainPolice #RPF pic.twitter.com/g59Sf7xpzn
— Samastipur Town (@samastipurtown) May 26, 2024