समस्तीपुर के प्रभारी DEO ने जिले के 8 BEO से पूछा स्पष्टीकरण, लक्ष्य के अनुरूप निरीक्षण नहीं होने पर कार्रवाई!
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के सरकारी विद्यालयों का लक्ष्य के अनुरूप निरीक्षण नहीं होने पर आठ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल विभूतिपुर, खानपुर, मोहिउद्दीनगर, पटोरी, सिंघिया, सरायरंजन, समस्तीपुर और उजियारपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से कार्य के प्रति लापरवाही एवं उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना को लेकर वेतन कटौती करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। पत्र में कहा गया है कि क्यों नहीं इस कृत्य के लिए विभाग को अनुशासनिक कार्रवाई के लिए प्रतिवेदित कर दिया जाये। डीईओ ने कहा है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर जवाब दें।