खानपुर में चिमनी के पास गड्ढे में मिली महिला की ला’श, अब तक नहीं हुई पहचान, क्षेत्र में फैली सनसनी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/खानपुर :- समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इलमासनगर चिमनी के पास गड्ढे में एक महिला की लाश मिली। शनिवार की दोपहर महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल के पास जमा हो गई। हालांकि महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है।
आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को गड्ढे में फेंक दिया गया। शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि महिला के शरीर पर केमिकल या कोई एसिड का प्रयोग किया गया है। घटना की सूचना खानपुर पुलिस को दी गई है। सूचना मिलते ही खानपुर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी।