बिहार: SSP ने 3 पुलिसकर्मियों को करवाया गिरफ्तार, वर्दी पहनकर एक व्यक्ती से 10 लाख 40 हजार की छिनतई का आरोप
बिहार के गया में एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली कटघरे में है. दरअसल बीते दिन एक व्यक्ति से पुलिस के वेष में रहे लोगों ने 10 लाख 40 हजार छीन लिए थे. इस मामले का केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही थी. इस क्रम में सत्यापित हुआ, कि पुलिस वेष में रहे तीनों पुलिसकर्मी ही हैं. इसके बाद तीनों की गिरफ्तारी कर ली गई है. गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में एक एसटीएफ का जवान भी है.
गया में पुलिसवाले लुटेरे :
बीती 19 जून को गया के सिविल लाइन थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. प्राथमिकी बोधगया थाना के सूर्यपुरा गांव के रहने वाले रवि कुमार ने दर्ज कराई थी. आरोप था, कि पुलिस वर्दी में रहे कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और फिर 10 लाख 40 हजार रुपए छीन लिए.
रवि कुमार ने पूरी कहानी बताते हुए कहा था, कि बीते दिन उसे एक व्यक्ति ने फोन से संपर्क किया था. बोला था, कि पैसा दीजिए प्रॉफिट कमाकर 7 दिनों के अंदर दे देंगे. इसे लेकर 50 हजार दिए थे. 7 दिन में मुझे 70 हजार रुपए उक्त व्यक्ति ने दिए. इसके बाद फिर बुलाया. पैसे बढ़ाने के लालच में वह फिर गांधी मैदान पहुंचा. इस क्रम में कुछ लोग आकर पकड़ लिए, जो कि पुलिस की वर्दी में थे और सारे पैसे छीन लिए. इस मामले का केस दर्ज कर सिविल लाइन थाना की पुलिस छानबीन में जुट गई थी. वहीं, मामले के संज्ञान में आते ही गया एसएसपी आशीष भारती ने इसे गंभीरता से लिया था और विशेष टीम का गठन किया था.
एसटीएफ जवान समेत तीन गिरफ्तार :
इस तरह का मामला सामने आने के बाद गया एसएससी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया था. एएसपी टाउन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी. पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस की विशेष टीम में जांच शुरू की तो हैरान रह गई. इस घटना के पीछे तीन पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में एसटीएफ का जवान उज्ज्वल कुमार, ईवीएम सुरक्षा में तैनात विक्रम कुमार और मुफस्सिल थाना अंतर्गत ईआरबी वाहन में तैनात संजीव कुमार है. इनके पास से 29 हजार 400 सौ रुपए की बरामदगी की गई है.
तीन गिरफ्तार कुछ फरार :
इस मामले में अभी कुछ और लोग फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रवि कुमार सूर्यपुरा बोधगया थाना क्षेत्र निवासी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें 10 लाख 40 हजार रुपए छीने जाने का आरोप लगाया था.
”सिविल लाइन थाना अंतर्गत गांधी मैदान में एक व्यक्ति से रुपए छीन लिए गए थे. घटना करने वाले पुलिस के वेष में थे. इस मामले को गंभीरता से लिया गया था. मामले की जांच की गई तो तीन पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आई है. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में एसटीएफ जवान उज्ज्वल कुमार, ईवीएम की सुरक्षा में तैनात विक्रम कुमार और मुफस्सिल थाना के ईआरबी वाहन में तैनात पुलिसकर्मी संजीव कुमार शामिल है. इस घटना में जो अन्य कुछ लोग फरार चल रहे हैं, उनकी भी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी.”–आशीष भारती, एसएसपी, गया