समस्तीपुर वीमेंस काॅलेज में मनाया गया 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर वीमेंस काॅलेज में प्रधानाचार्या प्रोफेसर सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. सिन्हा ने योग के महत्त्व को रेखांकित करते हुए कहा कि योग भारतीय संस्कृति से जुड़ा है और योग का अभ्यास शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति देता है।
योगाभ्यास डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने कराया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, एनएसएस और एनसीसी की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक योगाभ्यास किया। योगाभ्यास में राधा कुमारी, सुषेन कुमार, पिनाक पाणी बोस, अजीत कुमार, महेश कुमार वर्मा, नेहा चंद्रन, प्रिया, मोती, कुमकुम रवि, अंजली, शांभवी आदि ने भाग लिया।