समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

जी तोड़ मेहनत करके सिपाही से बने थे DSP, इश्क की खुमारी ने दोबारा सिपाही बनवा दिया

महिला सिपाही के साथ होटल में पकड़े जाने वाले सर्किल ऑफिसर कृपा शंकर कनौजिया फिर से सिपाही बना दिए गए. खास बात यह है कि सिपाही पद पर पुलिस में भर्ती होने वाले कृपा शंकर अपनी प्रतिभा और मेहनत के बलबूते प्रमोट होकर सीओ के पद तक पहुंचे थे, लेकिन चारित्रिक पतन के चलते उन्हें वापस शुरुआती पद पर पहुंचा दिया गया. पुलिस आचरण नियमावली का उल्लंघन करने पर विभाग ने यह कार्रवाई की है.

देवरिया जिले के रहने वाले कृपा शंकर कन्नौजिया साल 1986 में यूपी पुलिस के सिपाही पद पर भर्ती हुए थे. विभागीय परीक्षाएं देकर वह हेड कॉन्स्टेबल और फिर सब-इंस्पेक्टर के पद तक पहुंचे. इसके बाद समय के हिसाब से उन्हें इंस्पेक्टर के पद पदोन्नत किया गया और 26वीं वाहिनी पीएसी में तैनात किया गया. इसके बाद सर्किल ऑफिसर के पद पर पदोन्नत कर कृपाशंकर को उन्नाव जिले के बीघापुर में तैनात किया गया.

IMG 20231027 WA0021

CO पद रहते कृपा शंकर कन्नौजिया जुलाई 2021 में कानपुर के एक होटल में महिला कॉन्स्टेबल के साथ एक होटल में आपत्तिनजक हालत में पकड़े गए. तब शासन ने सीओ को 26वीं वाहिनी गोरखपुर भेज दिया था और पुलिस नियमावली का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ जांच बैठा दी गई.

IMG 20240520 WA0068IMG 20230604 105636 460

पुलिस आचरण नियमावली का उल्लंघन करने के दोषी पाए जाने पर सीओ कृपाशंकर के खिलाफ एक्शन लिया गया. यानी चरित्र की कमजोरी की वजह से एक डिप्टी एसपी अफसर फिर से सिपाही पद पर पहुंच गया.

जांच रिपोर्ट के बाद बीते 21 जून 2024 को कृपा शंकर कन्नौजिया को सीओ पद से सिपाही बनाने के आदेश जारी कर दिए गए. इस आदेश की प्रति रिसीव करने के बाद से ही अब कृपा शंकर 26वीं वाहिनी गोरखपुर से गायब हो गए हैं. गैरहाजिर रहने पर अब विभाग के मुंशी ने सिपाही कृपाशंकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

IMG 20230701 WA0080

बता दें कि नियमावली के तहत पुलिसकर्मी को हमेशा शिष्ट और सदाचारी होना चाहिए. भरोसेमंद और निष्पक्षता के साथ उनको चरित्र तथा जनविश्वास अर्जित करना चाहिए. इसके अलावा, पुलिसकर्मी को अपनी निजी जिंदगी पूरी तरह निष्कलंक रखनी चाहिए. उन्हें अपनी निजी और सार्वजनिक जिंदगी में विचार और आचरण से सच्चा और ईमानदार होना चाहिए ताकि जनता उन्हें उदाहरण योग्य नागरिक माने.

IMG 20230728 WA0094 01

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, तत्कालीन उन्नाव के सीओ कृपा शंकर कनौजिया ने 6 जुलाई 2021 को एसपी उन्नाव से पारिवारिक वजहों से छुट्टी मांगी थी. लेकिन छुट्टी मंजूर होने के बाद वो घर जाने की बजाय कहीं और चले गए थे. बताया गया कि उन्होंने कानपुर एक होटल में चेकइन किया था. उनके साथ एक महिला सिपाही भी थी. इस दौरान सीओ ने अपने प्राइवेट और सरकारी, दोनों मोबाइल नंबर बंद कर दिए थे.

Half Page Paper Design 25x33 cm 05.06.24 page 0001

इधर, सीओ का नंबर बंद जाने पर परेशान पत्नी ने जब पूछताछ की तो पता चला कि वह छुट्टी लेकर घर के लिए निकले थे. इस पर पत्नी ने एसपी उन्नाव को फोन करके मदद मांगी थी. किसी अनहोनी की आशंका में एसपी उन्नाव ने सर्विलांस टीम को लगाया तो पता चला कि सीओ कृपा शंकर कनौजिया का मोबाइल नेटवर्क कानपुर में एक होटल में आकर बंद हो गया था.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

उन्नाव पुलिस कानपुर के उस होटल पहुंची, जहां सीओ की लोकेशन पता चली थी. पुलिसकर्मियों को कानपुर के होटल में सीओ और महिला सिपाही साथ मिले. बताया जा रहा है कि सबूत के तौर पर उन्नाव पुलिस सीओ से जुड़े वीडियो अपने साथ ले गई थी. होटल में एंट्री करते समय सीओ और उनकी महिला मित्र सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे. कांड के बाद विभाग की छवि धूमिल करने के चलते रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी. शासन ने पूरे मामले पर समीक्षा के बाद कृपा शंकर कनौजिया को रिवर्ट कर सिपाही बनाने की संस्तुति की, जिसके बाद एडीजी प्रशासन ने co को सिपाही बनाने का आदेश जारी किया.

IMG 20240414 WA0005IMG 20240426 WA0004IMG 20230818 WA0018 02