बारात आने से पूर्व जिस लड़के के लिए दुल्हन घर से भागी वह शादी से कर रहा इनकार, परिवार के नहीं रखने पर थाना में शरण
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- बारात आने के पूर्व युवती जिस युवक के प्रेम में घर से भागी थी, अब वही युवक उससे मुंह मोड़ रहा है। मामले को लेकर मंगलवार को पंचायत भवन पर पंचायत भी हुई जिसमें कोई फैसला नहीं होने पर आक्रोशित लोग थाना पहुंच पुलिस से हस्तक्षेप कर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। हालांकि पुलिस ने बात सुनने की बजाय सभी को खदेड़कर भगा दिया।
विदित हो कि प्रेमी युवक की दीवानी युवती 21 जून को बारात आने से पहले दोपहर में परिवार के लोगों को चकमा देककर घर से भाग गयी थी। जिससे परिवार वालों ने उसकी छोटी बहन से बारात लेकर आये दूल्हे की शादी करायी थी। बाद में पुलिस ने युवती को बरामद किया, लेकिन परिवार के लोग उसे घर ले जाने को तैयार नहीं हुए। जिससे तीन दिनों तक युवती थाने में रही। अब प्रेमी युवक के उससे शादी से इंकार करने पर मंगलवार पंचायत भवन पर पंचायत हुई। मुखिया और सरपंच समेत इलाके के गणमान्य लोगों के कहने व समझाने के बावजूद युवक शादी के लिए राजी नहीं हुआ।
तब मामला बिगड़ते देख लोगों ने थाने का रुख किया। जहां धीरे-धीरे अन्य ग्रामीण भी पहुंच हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद हंगामा शांत कराने के लिए पुलिस ने सभी को खदेड़ा। जिससे भीड़ तो छंट गयी, लेकिन कुछ लोग रूक कर पुलिस से हस्तक्षेप करने का आग्रह करने लगे। तब अपर थानाध्यक्ष संगीता कुमारी, एसआई राहुल कुमार, विजेश कुमार सिंह आदि ने सभी को प्राथमिकी दर्ज करने व कार्रवाई करने का आश्वासन देकर घर भेजा। उसके बाद थाना से भीड़ हटी।
प्रेमी व उसके तीन मित्र पर दर्ज करायी प्राथमिकी
प्रेमी के शादी से इंकार करने के बाद युवती ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें सिंघियाघाट टोला लवटोलिया वार्ड-11 निवासी राजकुमार पासवान के पुत्र मनीष कुमार और उसके तीन मित्र को आरोपित किया है। आवेदन में युवती ने कहा है कि उसका मनीष के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। 21 जून को उसकी शादी होने वाली थी। शादी के दिन ही प्रेमी और उसका तीन मित्र शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया। उसे पूरी रात पत्नी की तरह रखा और शारीरिक संबंध बनाया। अब अपने साथ रखने से इनकार कर रहा है। किसी तरह अपने घर पहुंची तो घरवालों ने भी रखने से इनकार कर दिया। थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
थाने की शरण में चौथे दिन भी युवती
प्रेमी के चक्कर में घर से भागने वाली युवती को परिवार किसी भी हालत में घर में रखने को तैयार नहीं है। जिससे युवती चौथे दिन भी थाने की शरण में रही। अब पुलिस प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई करने में जुट गयी है।