NEET पेपर लीक: गेस्ट हाउस से स्कूल-बैंक तक पहुंची CBI, कईयों पूछताछ, CCTV फुटेज भी खंगाले
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
नीट पेपर लीक मामले की जांच की जिम्मेवारी संभालने के दूसरे दिन मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने पेपर लीक से जुड़े पटना और हजारीबाग के कुछ स्थलों का मुआयना किया। पटना के खेमनीचक स्थित लर्न्ड एंड प्ले स्कूल एवं इसके ब्यॉज हॉस्टल भी सीबीआई की टीम पहुंची। लर्न्ड एंड प्ले स्कूल में ही सबसे पहले 4 मई को छापेमारी हुई थी। यहीं 35 छात्रों को बैठाकर प्रश्न-पत्र के उत्तर रटवाये गये थे। सीबीआई के साथ ईओयू के भी कुछ अधिकारी थे।
सूत्रों के मुताबिक, पटना एयरपोर्ट के सामने स्थित एनएच के गेस्ट हाउस में भी सीबीआई टीम पहुंची। यहीं कनीय अभियंता सिकंदर प्रसाद यादवेंदु ने अपने साले के लड़के अनुराग यादव को ठहराया था। यहीं से नीट के अभ्यर्थियों को खेमनीचक वाले उस स्थान पर ले जाया गया था, जहां सभी को सवाल एवं उत्तर रटवाने के लिए एकत्र किया गया था।
नीट पेपर लीक मामले की छानबीन के लिए मंगलवार को सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम हजारीबाग भी पहुंची। सूत्रों के अनुसार यहां टीम ने सबसे पहले एसबीआई मुख्य ब्रांच में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और कई बैंक अधिकारियों से भी पूछताछ की और हर छोटी-बड़ी जानकारी जुटाई। इस मामले में पूछे जाने पर एसपी अरविंद कुमार सिंह ने अनभिज्ञता प्रकट की। वहीं एसबीआई के चीफ मैनेजर ने टीम के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया।
सीबीआई टीम ने दोपहर एसबीआई मुख्य ब्रांच में दस्तक दी और बैंक में रखे गए प्रश्नपत्रों के बारे में जानकारी जुटाई। बैंक के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। टीम ने बैक अधिकारियों से पूछा कि प्रश्न को जमा कराने कौन आया था। जब बैंक में प्रश्न पत्र जमा कराए गए तो साथ में कौन-कौन स्ट्रॉंग रूम में गया था। तहकीकात चार से पांच घंटे तक चली।
इस दौरान गेट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी। हर छोटे-बड़े पहलू पर टीम के लोगों ने जानकारी जुटाई। बता दें कि नीट के एक दिन पहले चार मई को पटना में प्रश्नपत्र का अधजला बुकलेट बरामद किया था। इसके मिलान के बाद बिहार ईओयू ने इसे हजारीबाग के सेंटर के कोड का पाया था।