समस्तीपुर: दुल्हन और उसके परिजनों पर एसिड ए’टैक मामले में नवविवाहिता के देवर समेत 3 पर FIR दर्ज
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदा कोल्ड स्टोरेज के निकट दुल्हन की बिदाई करा मायके ले जा रहे ऑटो सवार लोगों पर एसिड एटैक मामले में पूसा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी। इसमें बाइक सवार तीन युवको को नामजद किया गया है। जिसमें से एक नवविवाहिता दुल्हन का देवर भी शामिल है। पुलिस के अनुसार आरोपियों में गोपाल महतो का पुत्र मनीष कुमार, मुक्ति पासवान का पुत्र अखिलेश पासवान एवं विनोद पासवान का पुत्र चुनचुन पासवान शामिल हैं।
चुनचुन महमदा के वार्ड संख्या-12 का एवं अन्य दोनों वार्ड संख्या-11 के निवासी बताये गये हैं। एसिड एटैक में जख्मी सकरा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी सिन्टू पासवान के पुत्र मुकेश कुमार ने प्राथमिकी के लिए थाने में दिसे आवेदन में कहा है कि 26 जून को वह अपनी साली चंदा कुमारी पति दिनेश पासवान को पूसा के महमदा मादापुर छपड़ा वार्ड संख्या-12 से विदागरी कराने रूकेश कुमार व अन्य के साथ आये थे।
विदागरी के बाद वापसी में कोल्ड स्टोरेज के निकट बाइक सवार उक्त लोगों ने चलती ऑटो में बैठी साली चंदा कुमारी पर तेजाब फेंक दिया। लेकिन तेजाब मुकेश कुमार एवं रूकेश कुमार के शरीर पर गिरा। जिससे दोनों काफी झुलस गये। घटना के बाद घायलों को मुरौल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक पहल की जा रही है।
बता दें कि 23 जून को मुजफ्फरपुर जिले गोबरसही निवासी मोहित पासवान की पुत्री चंदा कुमारी की शादी पूसा महमदा के मादापुर छपरा निवासी विनोद पासवान के पुत्र दिनेश पासवान से हुई थी। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो शादी की रात एक बच्चे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। जिसके कारण काफी गहमागहमी हुई थी। बाद में शांति से विवाह कार्य संपन्न हो गया था। उसी विवाद को लेकर इस घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया।