समस्तीपुर कलेक्ट्रेट सभागार में एचपीसीएल ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपी 10 ईसीजी मशीन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- कॉपरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत एचपीसीएल द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दस ईसीजी मशीन दिया गया है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को डीएम योगेंद्र सिंह की उपस्थिति में एचपीसीएल के क्षेत्रीय प्रबंधक ने सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी को दस ईसीजी मशीन उपलब्ध कराया गया। जिसके बाद संबंधित प्रखंडों से आए अस्पताल प्रतिनिधियों को ईसीजी मशीन उपलब्ध कराया गया।
एचपीसीएल के द्वारा उपलब्ध कराया गया ईसीजी मशीन 12 चैनल वाला है। मौके पर जिला गुणवत्ता यकीन डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। सीएस ने बताया कि सीएसआर के तहत दिए गए दस ईसीजी मशीन को दस अस्पतालों को दिया गया है। इसमें अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय, पटोरी, रोसड़ा एवं पूसा के अलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर, बिथान, हसनपुर, खानपुर, मोहिउद्दीन नगर एवं सरायरंजन को दिया गया है। इससे उक्त अस्पतालों में आने वाले हृदय रोगियों को इलाज में सहायता मिलेगी।