समस्तीपुर RPF ने यात्री का ट्रेन में छूटा लैपटॉप और सर्टिफिकेट बरामद कर सुरक्षित लौटाया, यात्री ने कहा- “गुड रेलवे, गुड RPF”
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- ट्रेन में यात्रा के दौरान लैपटॉप व सर्टिफिकेट छोड़कर उतरे यात्री को समस्तीपुर आरपीएफ ने सकुशल सभी सामान लौटा दिया। अपना सामान सही सलामत मिलने के बाद यात्री ने समस्तीपुर आरपीएफ टीम को बधाई देते हुए कहा कि गुड रेलवे, गुड आरपीएफ। मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा निवासी छात्र प्रत्युष स्वर्ण स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से दिल्ली से मुजफ्फरपुर आया था।
यह घटना एक जुलाई की है। जब ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंची तो छात्र ट्रेन से उतर गया। प्लेटफार्म से बाहर निकलने के बाद उसे आभास हुआ कि कोच संख्या बी थ्री के बर्थ संख्या 51 पर वह अपना लैपटॉप वाला बैग छोड़ आया है। जिसमें उसका सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी था। जबतक वह वापस लौटा तब तक ट्रेन मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर की ओर खुल चुकी थी। इसके बाद छात्र ने तत्काल इसकी सूचना समस्तीपुर आरपीएफ को दी।
सूचना मिलने पर आरपीएफ समस्तीपुर की महिला सिपाही फ्रंटी मीणा और हवलदार उमेश गौतम ने ट्रेन आते ही बी थ्री कोच की तलाशी ली। इस दौरान बर्थ संख्या 51 पर यात्री का बैग मिला। जिसमें लैपटॉप, शैक्षणिक प्रमाण पत्र था। जिसके बाद बैग को आरपीएफ पोस्ट पर लाकर यात्री को सूचना दी गयी। सूचना पर यात्री मंगलवार को समस्तीपुर आरपीएफ पोस्ट पर पहुंचा और अपना यात्रा का टिकट, पहचान पत्र दिखाया। जिसके बाद उसे यात्री को लैपटॉप, शैक्षणिक प्रमाण पत्र सौंप दिया गया। लैपटॉप की कीमत लगभग साठ हजार रुपए थी।