बिहार में पुल गिरने पर सियासत अनलिमिटेड, लालू यादव का ताजा ट्वीट हंसने पर मजबूर कर देगा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार में आए दिन पुल जल में समाधी ले रहे हैं। इन घटनाओं से पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इससे राजनीतिक माहौल काफी गर्म बना हुआ है। इन हादसों पर राजद अध्यक्ष लालू यादव ने चुटकी लेते हुए एक्स पर एक ट्वीट किया है जिसे पढ़कर आप हंसने को मजबूर हो जाएंगे। लालू यादव ने कार्टूनिस्ट किशोर मीणा का बनाया हुआ एक कार्टून शेयर किया है जिसमें बिहार में बीते 10 दिनों में 5 पुल गिरने को लेकर व्यंग्य किया गया है।
इस ट्वीट में एक व्यक्ति स्कूटर से जा रहा है, लेकिन उसको आगे नदी पार करने के लिए पुल नहीं दिख रहा। स्कूटर सवार हक्का-बक्का होकर अपने पास खड़े व्यक्ति से पूछता है कि इस नदी पर तो पुलिया थी! तो पास खड़ा व्यक्ति जवाब देता है कि वह तो बह गया… फिर व्यंग्य भरे अंदाज में कहता है कि थोड़ा इंतजार कर लो, हो सकता है कोई दूसरा बह कर आ जाए।
अब तक बिहार में कुल छोटे-बड़े कुल 12 पुल जल में समाधी ले चुके हैं। इससे पक्ष-विपक्ष के बीच बढ़ती बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप से राजनीतिक माहौल काफी गर्म नजर आ रहा है। हालिया घटना में
सीवान और सारण जिले में एक साथ छह पुल ढ़ह गए थे। इसके बाद जल संसाधन विभाग ने तत्काल एक्शन लेते हुए 11 इंजीनियरों को निलंबित कर दिया था।
दो हफ़्तों में एक दर्जन पुल गिरने के बाद बिहारवासी 👇 pic.twitter.com/5x13KhgBqP
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 6, 2024
इससे पहले नीतीश सरकार ने लगातार हो रहे पुल हादसों की जांच के लिए मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था ताकि मामले की जांच हो सके कि आखिर क्यों लगातार पुल जमीदोज हो रहे हैं। बिहार में पहली बारिश से ही पुल गिरने का सिलसिला जारी है। सबसे पहले 18 जून को अररिया में पुल हादसा हुआ। फिर मधुबनी, मोतिहारी, सीवान, छपरा समेत कई जिलों में 17 दिनों में छोटे-बड़े दर्जन भर से ज्यादा पुल या तो टूटकर बह गए या क्षतिग्रस्त हो गए।