समस्तीपुर सदर अस्पताल में मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर हो रहे अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की समस्तीपुर नगर इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल नगर मंत्री शुभम कुमार के नेतृत्व में शनिवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन से मिल मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर हो रही अवैध वसूली से अवगत कराया। इसके साथ ही इस पर रोक लगाने की मांग की।
विभाग संयोजक अनुपम कुमार झा ने कहा कि सिविल सर्जन कार्यालय छात्र-युवाओं को लूटने का कार्यालय बनकर रह गया है। इस कार्यालय में मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। कोई छात्र मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने आता तो उसे सही जानकारी भी नही दी जाती है। वहीं पूरे अस्पताल का चक्कर लगवाया जाता है ताकि वो मजबूरन रिश्वत दे। इसे परिषद् कभी बर्दाश्त नही करेगी।