समस्तीपुर में ट्रेनों पर पथराव रोकने के लिए RPF ने रेलवे ट्रैक किनारे बसे गांवों में जाकर चलाया जागरूकता अभियान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर-रोसड़ा रेलखंड पर चलती ट्रेन की बोगी में पत्थर मारे जाने की घटना को देखते हुए बुधवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी वर्मा के नेतृत्व में अंगारघाट व सिंघिया घाट स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के पास बसे गांवों में जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को बताया गया कि ट्रेन में सफर कर रहे लोग आप ही के परिवार के कोई हो सकते हैं। पत्थर लगने से उनकी जान भी जा सकती है। अतः बच्चों को खासकर इसके लिए समझाए कि वह चलती ट्रेन की बोगी पर पत्थर न मारे।
अगर कोई उपद्रवी तत्व ऐसा करते हैं तो ग्रामीण पुलिस को इसमें सहयोग करें पुलिस को इसकी जानकारी दें। हो सके तो उसकी तस्वीर खींचकर गोपनीय स्तर से पुलिस के पास भेजें। साथ ही अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में रेलवे ट्रैक पर भ्रमण करता हुआ दिखता है तो इसकी भी जानकारी आरपीएफ को दें।
इस दौरान पुलिस पदाधिकारी ने ग्रामीणों के बीच अपना नंबर भी शेयर किया और ग्रामीणों का भी नंबर लिया। पुलिस पदाधिकारी द्वारा रेलवे ट्रैक के किनारे बसे आधा दर्जन से अधिक गांव में जाकर लोगों को समझाया बुझाया गया साथी उन्हें यह भी जानकारी दी गई की चलती ट्रेन की बोगी में पत्थर मारना कानूनन अपराध है। ऐसी स्थिति में जुर्माना और जेल दोनों हो सकता है।
बताते चलें कि हाल ही में डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी पर सिंधियाघाट और अंगारघाट स्टेशन के बीच पत्थर मारा गया था। इस घटना में एक महिला यात्री को गंभीर चोटें आई थी। इसके अलावा भी समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर भी कई ट्रेनों की बोगी पर पत्थर मारा गया है। जिसमें कई यात्री चोटिल हो चुके हैं।
आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी वर्मा ने बताया कि हाजीपुर मुख्यालय के निर्देश पर यह जागरूकता अभियान चलाया गया है। लोगों को बताया गया है कि यह कार्य अमानवीय तो है ही इसके साथ ही कानून अपराध भी है। जागरूकता अभियान में उनके साथ दरोगा पीके चौधरी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।