समस्तीपुर: आटा और चोकर के नीचे दबाकर रखे 400 कार्टून विदेशी शराब के साथ ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर मोहनपुर में छापेमारी करते हुए शराब लोड एक ट्रक को जब्त किया। जब्त ट्रक में आटा, भूसा व चोकर के नीचे शराब छिपाकर ले जाया जा रहा था। जब्त ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। जबकि धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
समस्तीपुर में आटा और भूसी के नीचे दबे 400 कार्टून विदेशी शराब के साथ ट्रक जब्त, चालक भी गिरफ्तार।#Samastipur @Bihar_PER pic.twitter.com/n3GkiFBshZ
— Samastipur Town (@samastipurtown) July 26, 2024
उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि जब्त ट्रक पंजाब से लाने की सूचना है। जिस पर 3 हजार 504 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। साथ ही 100 पैकेट आटा एवं 200 पैकेट भूसा/चोकर लदा हुआ था। पूछताछ में ट्रक ड्राइवर की पहचान लुधियाना के रायकोट थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 प्रेम नगर निवासी बलवंत सिंह के पुत्र सुखविंदर सिंह के रूप में की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।