समीक्षा बैठक के दौरान DM ने विभिन्न बिंदुओं पर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- डीएम योगेंद्र सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में गोपनीय, नजारत, स्थापना, राष्ट्रीय बचत, लेखा, कोषागार एवं भविष्य निधि की समीक्षा बैठक की। इस दौरान कई बिंदुओं पर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक्सेल शीट के माध्यम से इस बात पर नजर रखी जाए कि सभी संबंधित अधिकारियों को कानून व्यवस्था की ड्यूटी पर तैनात किया जा रहा हो। ये नही कि केवल कुछ चिन्हित अधिकारियों को।
इसके अतिरिक्त अवकाश के आवेदन एवं अनुमोदन के लिए एचआरएमएस 2.0 का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि सिविल साइट्स के कर्मियों को नए आपराधिक कानून के प्रशिक्षण की आवश्यकता है इस संदर्भ में संबंधित पदाधिकारी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से समन्वय स्थापित कर आवश्यक प्रशिक्षण करवाने को कहा गया।
बैठक में कोषाकर शाखा की भी समीक्षा की गई। एसी और डीसी बिलों की साप्ताहिक समीक्षा सुनिश्चित करने और उन विभागों की पहचान करने के लिए कहा गया। इसके अतिरिक्त नए स्ट्रांग रूम के लिए विस्तृत प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। स्थापना शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को जिले में आरटीआई एवं लोक शिकायत संबंधित वैसे मामले जिनमें जुर्माना लगाया गया हो उसकी जानकारी स्थापना शाखा में रखना सुनिश्चित करने को कहा गया।
डीएम ने कहा कि जिला अतिथि गृह में कोई भी अतिथि स्थाई रूप से नहीं रुकेगा। वही सभी अतिथि समय पर बिल का भुगतान करें इस संदर्भ में नजारत उप समाहर्ता को दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर गोपनीय शाखा, नजारत शाखा, स्थापना शाखा, राष्ट्रीय बचत शाखा, लेखा शाखा, कोषागार शाखा एवं भविष्य निधि शाखा के नोडल पदाधिकारी मौजूद रहे।