CO श्रेया मिश्रा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, विभाग ने लिया एक्शन; बुलाया मुख्यालय
सारण जिले के तरैया प्रखंड की अंचल अधिकारी (सीओ) श्रेया मिश्रा का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल होने पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने तत्काल एक्शन लिया है और उन्हे मुख्यालय में अटैच (प्रतिनियुक्त) कर दिया है।
इससे संबंधित आदेश विभाग के संयुक्त सचिव संतोष कुमार के हस्ताक्षर से गुरुवार को जारी किया गया। विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि श्रेया मिश्रा का वायरल वीडियो की जानकारी मिलने पर उसके खिलाफ आगे कार्रवाई की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
पांच माह पुराना निकला वीडियो
संयुक्त सचिव ने आगे यह भी कहा कि पहले उससे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। उसके आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई होगी। जब विभाग ने सारण के जिलाधिकारी के माध्यम से वायरल वीडियो की छानबीन की तब पता चला कि वो वीडियो पांच माह पुरानी है। तब सीओ श्रेया मिश्रा भोजपुर जिले के शाहपुर में पदस्थापित थीं। इसके बाद भोजपुर के जिलाधिकारी से संबंधित वीडियो के बारे में जानकारी ली गई तब वीडियो में दर्ज घटना की पुष्टि हुई।
किन कारणों से किया गया ट्रांसफर इसका पत्र में जिक्र नहीं
हालांकि सीओ श्रेया मिश्रा का तरैया से ट्रांसफर किन कारणों से किया गया है इसके बारे में विभाग की ओर से जारी किए गए पत्र में कोई उल्लेख नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि अंचलाधिकारी का वीडियो वायरल होने के बाद जब मीडिया में खबरें चलीं तो विवाद ज्यादा ना बढ़े इसको लेकर भी हो सकता है कि विभाग ने ट्रांसफर कर पटना बुला लिया हो.