समस्तीपुर थानेश्वर स्थान मंदिर के समीप रेलवे ट्रैक पर युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी, नहीं हो सकी पहचान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर और काली मंदिर के बीच स्थित रेलवे ट्रैक (पहले टुनटुनिया गुमटी) पर गुरुवार को एक युवक की क्षत विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ रेलवे ट्रैक किनारे जुट गयी। हालांकि किसी ने मृत युवक की पहचान नहीं की। आशंका जताई जा रही है कि रात में रेलवे लाइन पार करने के दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। मृतक का एक हाथ और कमर के नीचे का हिस्सा घटनास्थल से कुछ दूर पर पड़ा हुआ मिला।
चर्चा थी कि ट्रेन की बोगी में फंसकर उक्त हिस्सा चला गया होगा। रेल लाइन पर युवक का शव होने की सूचना आरपीएफ व जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी। घटनास्थल पर मृतक के पहचान से संबंधित कोई सामग्री नहीं मिलने से आरपीएफ व जीआरपी को पहचान में परेशानी हो रही है। फिर भी पहचान की दिशा में प्रयासरत है।