बिहार पुलिस में दारोगा के 2 हजार पदों पर होंगी भर्तियां, जानें जरूरी योग्यताओं के बारे में
कार्मिक विभाग के डीआईजी रंजीत कुमार मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि 20 हजार पदों पर बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के बाद सब इंस्पेक्टर के 2000 पदों पर भर्ती निकलेगी। बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( बीपीएसएससी ) की ओर से इसी साल यह भर्ती निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि बीपीएसएससी द्वारा चयनित 1275 सब इंस्पेक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। इन सभी की नियुक्ति इनके गृह जिला के क्षेत्रीय कार्यालय रेंज डीआईजी ऑफिस में नियुक्ति की कार्यवाही होगी। यह 1 अगस्त से 10 अगस्त तक होगी। उन्हें पहचान के 11 डॉक्यूमेंट की सूची दे दी गई है जो उन्हें अपने साथ लेकर जाने हैं। इन सभी का वहां चरित्र सत्यापन व मेडिकल जांच होगी। इसके अलावा इनकी जॉइनिंग डिस्ट्रिक्ट के आदेश पुलिस मुख्यालय से अगले दस दिनों के भीतर चला जाएगा।
ये हो सकते हैं योग्यता के नियम (पिछली भर्ती के आधार पर)
शैक्षणिक योग्यता- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन ।
आयु सीमा – 18 वर्ष से 37 वर्ष। आयु की गणना 01-08-2023 से होगी।
ऊंचाई (लंबाई)
(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 165 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
(3) सभी वर्गों की महिलाओं के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 155 सेन्टीमीटर एवं न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना चाहिए ।
सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए)-
(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए – बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(2) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए –
बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर- 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
कैसे होगा चयन – तीन चरण – 1.प्रारंभिक लिखित परीक्षा, 2. मुख्य लिखित परीक्षा, 3. फिजिकल टेस्ट
अन्तिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। फिजिकल टेस्ट में सिर्फ पास होना अनिवार्य होगा।