समस्तीपुर काॅलेज में दूसरे दिन 193 में से 189 सक्षमता पास शिक्षकों का हुआ सत्यापन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में सक्षमता परीक्षा पास अभ्यर्थियों के चल रहे सत्यापन कार्य के दूसरे दिन शुक्रवार को 193 अभ्यर्थियों में से 189 अभ्यर्थियों का सत्यापन किया जा सका। बाकी अभ्यर्थियों का ओटीपी उनसे रजिस्टर्ड मोबाइल न पर नहीं गिरा। इस कारण उनका सत्यापन नहीं हो पाया।
डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम ने बताया कि कुल 200 अभ्यर्थियों को सत्यापन के लिए आना था लेकिन 193 अभ्यर्थी ही पहुंचे थे। सत्यापन का कार्य पांच काउंटरों पर चल रहा है। शुक्रवार को सत्यापन में शामिल होने वाले अभ्यर्थी माध्यमिक कोटि के नियोजित शिक्षक अभ्यर्थी थे। सत्यापन कार्य की निगरानी सभी डीपीओ कर रहे हैं। काउंटरों पर सत्यापन कार्य सुचारू रूप से कराने के लिए सभी बीईओ को लगाया गया है।