‘इसी ने मुझे काटा है’, हाथ में जिंदा सांप को लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचा मरीज फिर तो गजब ही हो गया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक युवक सांप को हाथ में पकड़कर सदर अस्पताल आ गया और डॉक्टरों को बताया कि इसी सांप में मुझे काटा है। जिसे देखते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। सांप को युवक के हाथों में देख आस-पास मौजूद स्टॉफ और अन्य मरीज भी डर गए। हालांकि डॉक्टरों के समझाने के बाद मरीज ने सांप को दूर किया।
दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोपुर छतौना गांव के रहने वाले कमलेश चौधरी अपने घर के आगे ईट हटा रहे थे। उसी दौरान एक विषैले सांप ने काट लिया। वह घबराएं नहीं बल्कि सांप को पकड़ कर इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंच गए। सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी एवं लोगों की भीड़ लग गई। सभी लोग सांप लिए हुए व्यक्ति को देखने लगे। आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉक्टर संजय कुमार ने पीड़ित व्यक्ति का शुरू किया इलाज। डॉक्टर के अनुसार व्यक्ति को सांप नहीं काटा है। लेकिन उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
'इसी ने मुझे काटा है', हाथ में जिंदा सांप को लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचा मरीज फिर तो गजब ही हो गया…#samastipur#samastipur_town pic.twitter.com/HkK4AMtzcH
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 3, 2024