समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

पप्पू यादव को आयी इंदिरा गांधी की याद, बांग्लादेश को लेकर पीएम मोदी से कर दी ये मांग

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

पड़ोसी देश बांग्लादेश के बिगड़ते हालात पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने चिंता व्यक्त की है. बांग्लादेश के मुद्दे पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बांग्लादेश में तख्तापलट भारत के लिए नुकसान है. देश की सरकार हिम्मत के साथ हस्तक्षेप करे. उन्होंने कहा कि सरकार को सिर्फ राजनीति नहीं, दिल बड़ा कर दक्षिण एशिया के अभिभावक की तरह कूटनीतिक और सामरिक क्षमता दिखानी चाहिए. जैसा 1971 में इंदिरा गांधी जी ने पूरी दुनिया को दिखाया था.

हमें सावधान रहने की जरूरत

पप्पू यादव ने कहा कि वहां की स्थिति अच्छी नहीं है. इस स्थिति के बीच इंदिरा गांधी याद आती हैं. जब हम संप्रभु संस्कृति, लोगों की सुरक्षा, व्यापार, अर्थव्यवस्था, देश की सुरक्षा की बात करते हैं, तो हमारी नीति महत्वपूर्ण हो जाती है. जब हमारा पड़ोसी देश दुश्मन बन जाता है, तो वहां इस नीति में एक समस्या है. इस समय हमें सुधारात्मक कदम उठाने की जरूरत है. चीन सफल हो गया है, क्योंकि वह बांग्लादेश पर नजर रख रहा था. हमें सावधान रहने की जरूरत है. इससे पहले सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

IMG 20240520 WA0068

IMG 20230604 105636 460

दिल्ली में सर्वदलीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश संकट पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक की है. भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट बांग्लादेश में बिगड़े हालात के बाद बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. बांग्लादेश सीमा क्षेत्रों की ओर जाने वाली यात्री और माल ढुलाई दोनों रेल सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. मंगलवार को दिल्ली के संसद भवन में सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने सरकार के साथ इस संकट से निपटने में सहमति जतायी है. विदेश मंत्री जयशंकर ने सांसदों को पूरे हालात से अवगत कराया है.

IMG 20230728 WA0094 01

तख्तापलट के बाद नयी सरकार गठित

पिछले दो दिनों के अंदर बांग्लादेश के अंदर भारी विद्रोह देखने को मिला है. प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दिया और फिर मुल्क छोड़कर भारत में पनाह ले लिया है. उन्हें गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में ठहराया गया है. बांग्लादेश की कमान वहां की सेना के हाथों में आ गई है. इसे तख्तापलट के तौर पर देखा जा रहा है. वैसे बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने जनवरी 2024 में चुनाव के बाद बनी संसद को भंग करने की घोषणा कर दी.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

Half Page Paper Design 25x33 cm 05.06.24 page 0001

IMG 20240426 WA0004

IMG 20240414 WA0005

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150