कार्य में बाधा पहुंचाने व न्यायलय कक्ष में हंगामा करने को लेकर DCLR ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय अंचल परिसर में स्थित भूमि-सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय के न्यायलय कक्ष में हंगामा करने, बिना अनुमति वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर एक युवक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दलसिंहसराय की डीसीएलआर सविता कुमारी के आवेदन पर दर्ज कराई गई है। इसमें उजियारपुर प्रखंड के पतैली वार्ड संख्या-7 निवासी सुदर्शन कुमार को नामजद किया गया है, जबकि एक अज्ञात भी आरोपित है। जानकारी के अनुसार उक्त नामजद युवक यूट्यूबर है।
प्राथमिकी में कहा गया है कि एक सहयोगी के साथ आरोपी ने कार्यालय में कर्मियों के साथ अमर्यादित व्यवहार किया। न्यायालय कक्ष का वीडियो बनाया एवं सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।