डूब गया हसनपुर के विधायक तेजप्रताप यादव का आवास, कुछ घंटों की बारिश में दयनीय हुई स्थिति
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
पटना और आसपास के क्षेत्रों में मानसून लगातार सक्रिय है. पटना में शनिवार रात और रविवार सुबह भी कई जगहों पर अच्छी बरसात हुई. जिसके चलते शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई. जिसमें राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का घर भी प्रभावित हुआ है. वह समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
तेज प्रताप यादव के आवास में घुसा पानी
पटना में हो रही बारिश के कारण तेजप्रताप यादव के सरकारी आवास में पानी भर गया है, जिससे वहां की स्थिति खराब है. तेजप्रताप ने अपने आवास की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की हैं. साथ ही उन्होंने लिखा कि 26 स्ट्रैंड रोड में मुझे रहने के लिए जो सरकारी आवास मिला है, वहां की स्थिति चंद घंटों की बारिश में ही दयनीय हो गई है. जब विधायक आवास का यह हाल है, तो जनता का क्या हाल होगा. आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं.
हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास में घुसा बारिश का पानी, सोशल मीडिया पर लिखा- "विधायक का ये हाल तो जनता के कैसे हालात होंगे…"@TejYadav14#hasanpur #samastipur#samastipur_town pic.twitter.com/KhhKS7VYk6
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 11, 2024