IAS अफसरों की अदला बदली….बिहार के पांच आईएएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
नीतीश सरकार ने छुट्टी के दिन पांच आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबड़े को पटना कमिश्नरी का कमिश्नर बनाया गया है।
गया के जिलाधिकारी त्याग राजन को मगध प्रमंडल के कमिश्नर और बीपार्ड के अपर महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को अगले आदेश तक ऊर्जा विभाग के सचिव और बिजली कंपनी के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
वन एवं पर्यावरण विभाग के सचिव वंदना प्रेयसी को उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।वंदना प्रेयसी आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार आईडा के भी चार्ज में रहेंगी। पटना प्रमंडल की कमिश्नर कुमार रवि को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। यह भवन निर्माण विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।
IAS ऑफिसर संदीप पौंड्रिक को राज्य सरकार ने रिलीव कर दिया है। वे केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने उन्हें बतौर सचिव इनपैनल किया है। केंद्रीय लौह अयस्क मंत्रालय में वह सचिव बनाए गए हैं। बता दें कि IAS अधिकारी संदीप पौंड्रिक 1993 बैच के अधिकारी है। वे राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं और बिहार कैडर के तेजतर्रार अधिकारी हैं। वे बिहार में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं।