साइबर फ्राॅड मामले में दिल्ली पुलिस ने समस्तीपुर से युवक को किया गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : साइबर फ्राॅड के एक मामले में दिल्ली पुलिस ने समस्तीपुर में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। दरअसल मुफस्सिल थाना के जितवारपुर निजामत गांव में पहुंची दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार युवक की पहचान जितवारपुर निजामत के राम शोभित राय के पुत्र संतोष कुमार (43 वर्ष) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायालय से रिमांड मिलने बाद शनिवार को ही दिल्ली के लिए रवाना हो गई।