समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

BREAKING: थाने में निर्दोष युवक को लूट के एक मामले में निर्ममता पूर्वक पीटने पर थानाध्यक्ष को SP ने किया लाइन हाजिर

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/सरायरंजन :- सुबह-सुबह इस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर पुलिस महकमे से आ रही है जहां एसपी विनय तिवारी ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए सरायरंजन थाना अध्यक्ष सिंम्पी कुमारी को लाइन कलोज कर दिया है। उनकी जगह पर जल्द ही नये थानाध्यक्ष की पोस्टिंग कर दी जाएगी। एसपी के इस कार्रवाई को सरायरंजन के लोगों ने सराहा है। बताते चलें कि सरायरंजन थाने की पुलिस ने शक के आधार पर रायपुर पंचायत के बरुणा रसलपुर निवासी राकेश शर्मा की थाने में जमकर निर्ममता पूर्वक पिटाई कर दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त था। पीड़ित युवक के नाजुक अंग के आसपास काफी चोटें आयी हैं।

मामले को लेकर पीड़ित व उसके परिजनों ने तीन दिनों पहले इसकी लिखित शिकायत एसपी विनय तिवारी से भी करते हुए न्याय की मांग की थी। हालांकि उस दिन परिजनों की मुलाकात एसपी से हो नहीं सकी थी, वह हाईकोर्ट निकले हुए थे तो परिजनों ने ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज को आवेदन सौंपा था। समस्तीपुर पहुंचने पर एसपी ने पूरा मामला समझ जांच का जिम्मा सदर एसडीपीओ सह एएसपी संजय पांडेय को सौंप दिया। इसके आलोक में शुक्रवार को एएसपी पीड़ित के घर पहुंच मामले की जांच व पीड़ित युवक से पूछताछ की थी।

HOLY MISSION 20X15 2 PC copy 15 August copy scaled

IMG 20230604 105636 460

उन्होंने पीड़ित व्यक्ति से समस्तीपुर पुलिस की पूरी टीम की तरफ से माफी मांगते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कही थी। समस्तीपुर पहुंचते ही उन्होंने एसपी को जांच रिपोर्ट सौंपी। जिसके बाद एसपी ने थानाध्यक्ष की भूमिका को गलत पाते हुए उन्हे तत्काल थानाध्यक्ष के पद से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया है। बता दें कि सरायरंजन पुलिस द्वारा युवक की पिटाई का फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। लोग सरायरंजन पुलिस द्वारा युवक को निर्ममता पूर्वक पीटने पर आक्रोश भी जाहिर कर रहे थे। लोग एसपी से बार-बार थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग भी सोशल मीडिया पर कर रहे थे।

IMG 20230728 WA0094 01

बताते चलें की सोमवार की शाम बदमाशों ने एक राहगीर से लाखों रुपये का आभूषण लूट लिया था। इस मामले में शक के आधार पर राकेश शर्मा को पूछताछ के लिए पुलिस थाना पर ले गयी थी। बताया गया है कि हाजत में पुलिस ने उसकी निर्ममताापूर्वक पिटाई की। हालांकि उसके खिलाफ सबूत ना मिलने और मोबाईल लोकेशन उस एरिया में ना होने पर उसे छोड़ दिया गया था।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

ग्रामीणों का बताना है कि युवक निर्दोष था उसके बावजूद पुलिस उसे पकड़ कर थाना पर ले गयी और अमानवीय तरीके से उसकी पिटाई की। इस तरह की पिटाई पुलिस किसी दुर्दांत अपराधी के साथ भी नहीं करती है। उसके नाजुक अंगो के आसपास काफी चोटें आई है। डॉक्टर के अनुसार अगले 6 महीने तक पीड़ित युवक को बाथरूम जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बताते चलें की दो हफ्ते पहले ही सिंम्पी कुमारी को सरायरंजन थानाध्यक्ष बनाया गया था। इससे पहले वहां रविकांत थानाध्यक्ष थे। जिनपर थाने में निजी स्तर पर डाटा एंट्री ऑपरेटर रखने का आरोप सही साबित होने पर एसपी विनय तिवारी ने उन्हें निलंबित कर दिया था।

Half Page Paper Design 25x33 cm 05.06.24 page 0001

बयान :

निर्दोष व्यक्ति को इस तरह निर्ममता पूर्वक पीटना बिल्कुल गलत है, इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समस्तीपुर पुलिस पब्लिक फ्रेंड की तर्ज पर कार्य करने को लेकर अग्रसर है। उक्त युवक के खिलाफ पहले से भी कोई अपराधिक मामले दर्ज नहीं थे बाबजूद उसके साथ पुलिस इस तरह पेश आयी यह काफी खेदजनक है। हमने मामले की जांच कराई है, जांच के आधार पर थानाध्यक्ष को लाइन क्लोज कर दिया गया है। जल्द ही सरायरंजन में नये थानाध्यक्ष की पोस्टिंग कर दी जाएगी। 

विनय तिवारी,

पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर

IMG 20240426 WA0004

IMG 20240414 WA0005

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150