समस्तीपुर में दारोगा की संदिग्ध मौत; घर में बेहोशी की हालत में मिले थे, इलाज के दौरान तोड़ा दम
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना में कार्यरत दारोगा शैलेश कुमार सिंह का इलाज के दौरान निधन हो गया। 55 वर्षीय दारोगा सारण जिले के बनियापुर प्रखंड के रहने वाले थे। वे कुछ माह पूर्व पटोरी थाने में पदस्थापित किए गए थे। पदस्थापन के दौरान वे पटोरी थाना के समीप ही एक भाड़े के मकान में रह रहे थे। रविवार शाम से ही वे अपने कमरे में थे, लेकिन किसी का भी मोबाइल रिसीव नहीं कर रहे थे।
इस दौरान थाना के कुछ अधिकारी औ कर्मी उन्हें देखने उनके आवास पर गए तो पाया गया कि वे अचेतावस्था में हैं और उनकी हालत काफी खराब है। उन्हें आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें नाजुक स्थिति में पटना रेफर कर दिया। पटना के मेदांता अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे दारोगा के परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके गृह ग्राम बनियापुर ले गए। उनका अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम में ही होगा।
अब तक मौत के सही कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी हो पाएगी। इधर अपने सहकर्मी पुलिस अधिकारी शैलेश कुमार सिंह के निधन से पटोरी थाना के अधिकारी, जवान और पुलिसकर्मी भी काफी मर्माहत हैं। डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी, थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह, दारोगा अरशद इमाम अंसारी, केके दत्ता आदि ने दिवंगत दारोगा के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। हालांकि अभी तक मौत की सही वजह का खुलासा नहीं हो सका है।