बिहार: मां के साथ सोती बच्ची को उठाकर ले गया आदमखोर सियार, खेत में मिला शव
बिहार के सारण जिले में भी आदमखोर जानवरों का आतंक देखने को मिला है। दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव में एक सियार ने दो साल की बच्ची को उठाकर ले गया, जिसका शव अगले दिन खेत में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
बुधवार देर रात की घटना
जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार देर रात की है जब दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव में एक बच्ची अपने घर के बाहर सो रही थी। अचानक एक सियार बच्ची को अपने मुंह में दबाकर भाग गया। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर घरवालों की नींद खुली तो उन्होंने बच्ची को गायब पाया। परिवार वालों ने तुरंत बच्ची की तलाश शुरू की। काफी देर बाद घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर बच्ची का क्षत-विक्षत शव मिला। बताया जा रहा है कि बच्ची को सियारों का एक झुंड नोच रहा था।
रात 2 बजे उठाकर ले गया सियार
मृतक बच्ची की पहचान रंगलाल बांसफोर की दो वर्षीय बेटी पीहू के रूप में हुई है। घटना के समय पीहू अपनी मां काजल देवी के साथ घर के बाहर सो रही थी। काजल देवी ने बताया कि रात में करीब 2 से 3 बजे के बीच नींद टूटी तो बगल में सोयी बेटी को गायब देख चिल्ला उठी। शोर सुनकर आस-पास के लोग भी इकट्ठा हो गए और बच्ची की तलाश शुरू हो गई। काजल देवी की सास सुमिता देवी ने बताया कि कुछ देर बाद घर से एक सौ मीटर की दूरी पर बच्ची के शव को नोंचते सियार के झुंड पर नजर पड़ी। लोग पहुंचे तो सियार भाग खड़े हुए। सियार बच्ची के शव का आधा हिस्सा खा गए थे।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि सियारों का आतंक पहले से ही बना हुआ है, लेकिन अब वे बच्चों को भी निशाना बनाने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से सियारों को पकड़ने की मांग की है।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद मृतक बच्ची के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार को सांत्वना देने के लिए स्थानीय नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी उनके घर पहुंचे। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि और रालोमो नेता ओमप्रकाश कुशवाहा ने घटना की जानकारी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। ओमप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि घटना के बाद से मृत बच्ची के परिवार में मातम छा गया है। वहीं सियार के आदमखोर बनने और फिर किसी बच्चे को निशाना बनाने की आशंका से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।