समस्तीपुर के MLC डॉ. तरुण चौधरी निर्विरोध बने भूमि विकास बैंक के निदेशक
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- विधान पार्षद डॉ. तरुण कुमार चौधरी को बहुराज्यीय भूमि विकास बैंक समिति का निदेशक चुना गया है। पटना के डीएम चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हुए चुनाव में निदेशक मंडल के सामान्य वर्ग में किसी दूसरे प्रत्यशी के नामांकन नहीं करने के कारण डॉ. तरुण के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की गयी। चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पटना डीएम ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा।
जानकारी के अनुसार, भूमि विकास बैंक बिहार व झारखंड में कार्य करने वाली किसानों की हितकारी संगठन है। इसके माध्यम से किसानों के भूमि विकास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। चुनाव में निर्विरोध निदेशक बनने पर भाजपा के नेताओं ने विधान पार्षद को बधाई दी है।