समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: खतियान सत्यापन के एवज में रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने लिया बड़ा एक्शन, चकबंदी लिपिक निलंबित

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (चकबंदी निदेशालय) ने रिश्वत लेने के आरोपी लिपिक नागेश्वर नाथ सिंह को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में शनिवार को विभागीय निदेशक महफूज आलम की ओर से आदेश जारी किया गया।

आदेश के मुताबिक, नागेश्वर नाथ सिंह रोहतास जिले के दिनारा चकबंदी कार्यालय में प्रभारी प्रधान लिपिक के रूप में कार्यरत थे, जहां उनके द्वारा खतियान की सत्यापित प्रति उपलब्ध कराने में रैयतों से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद विभाग ने दिनारा कार्यालय के चकबंदी पदाधिकारी द्वारा संबंधित मामलों की जांच करायी।

IMG 20231027 WA0021

वायरल वीडियो की सत्यता प्रमाणित

जांच प्रतिवेदन के अनुसार, रिश्वत प्राप्त करने के वायरल वीडियो की सत्यता प्रमाणित हुई। इसके बाद विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से इन्हें निलंबित किया गया है। साथ ही, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय संयुक्त निदेशालय, चकबंदी, गया निर्धारित किया गया है।

IMG 20240904 WA0165IMG 20230604 105636 460

आरोपी लिपिक ने क्या कहा?

दूसरी ओर आरोपी प्रधान लिपिक नागेश्वरनाथ सिंह ने कहा है कि वे अपने कार्यालय में रैयतों का कार्य कर रहे थे, इसी बीच एक व्यक्ति तत्काल खतियान उपलब्ध करने के लिए जबरदस्ती पैसा देने लगे तथा मुझे फंसाने के लिए वीडियो बना लिया। मैं किसी भी प्रकार का रिश्वत नहीं लिया हूं।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20240904 WA0139Half Page Paper Design 25x33 cm 05.06.24 page 0001IMG 20240426 WA0004IMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02