समस्तीपुर जिले के करीब तीन लाख किसान कृषि एप से जुड़कर खेती-किसानी की बारीकियां सीखेंगे
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- जिले के करीब तीन लाख किसान कृषि एप से जुड़ेगे। इसके माध्यम से किसानों को खेती-किसानी की बारीकियां सीखेंगे। इन किसानों को कृषि विभाग के बीओ, किसान सलाहकार, कोर्डिनेटर, एटीएम, बीटीमए आदि किसानों को इन ऐप की जानकारी उपलब्ध कराएंगे। वहीं जिन किसानों के पास एंड्रायड फोन है, उनमें इस एप को डाउनलोड भी कराएंगे। पहले चरण में प्रत्येक पंचायत में कम से कम 100 किसानों को बिहार कृषि एप से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी सहित जिले के सभी कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, एटीएम और बीटीएम को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कृषि एप से किसानों को कृषि से जुड़ी योजना व मौसम की जानकारी तथा खेती से संबंधित समस्या का समाधान एप के माध्यम से होगा।
वहीं ग्राम स्तर पर किसान मौसम के पूर्वानुमान के बारे में जान सकेंगे। किसान जिस लोकेशन में एप खोलेंगे, उस इलाके में तीन दिन के मौसम की पूर्वानुमान की जानकारी एप में सबसे पहले मिलेगी। उसके बाद बगल के बाजार में अनाज, सब्जी कितना पहुंचा। किस भाव में बिक रहा है। कोल्ड स्टोर सहित अनाज भंडार के लिए गोदाम नजदीक में कहां है। इसकी भी जानकारी एप से स्वत मिलेगी। वहीं कृषि योजना की जानकारी प्रतिदिन की मिलेगी। साथ ही किस मौसम में किसान किस फसल की खेती करें। यह भी जानकारी मिलेगा। एप इंस्टॉल होने के बाद किसानों को बीज, डीजल अनुदान सहित कृषि से संबंधित किसी भी लाभ के लिए साइबर कैफे में नहीं जाना पड़ेगा।
किसान अपनी मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन करेंगे तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट भी जान पाएंगे। कृषि विभाग से मिली जानकारी के जिले में साढ़े तीन लाख पंजीकृत किसान हैं। बिहार कृषि एप को पंजीकृत ओर गैर पंजीकृत दोनों ही प्रकार के किसान अपने मोबाइल में इंस्टॉल करा सकते हैं। एप से सभी किसानों को जानकारी समान ही मिलेगी। लेकिन पंजीकृत किसानों को यह लाभ होगा कि वे एप के माध्यम से कृषि योजनाओं के लिए अपने मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं। लेकिन गैर पंजीकृत सिर्फ जानकारी ले सकते हैं लेकिन, आवेदन नहीं कर सकते हैं।
जानें एप के बारे में :
- एप खोलते ही किसानों को लोकेशन के अनुसार तीन दिन की मौसम की मिलेगी जानकारी
- किसान के आसपास के बाजार में कृषि उत्पाद की मात्रा और बाजार भाव की मिलेगी जानकारी
- केंद्र और राज्य द्वारा संचालित कृषि योजनाओं की जानकारी प्रतिदिन मिलेगी।
- अपनी इच्छा के अनुसार किसान योजनाओं के लाभ के लिए खुद के मोबाइल से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- किसानों द्वारा किए गए आवेदन की प्रगति की मिलेगी जानकारी
- खेती किसानी की समस्या बताने पर किसानों को मोबाइल पर ही मिलेगा समाधान और सुझाव
- एप में किसानों को मौसम, आसपास के बाजार, भंडारण गोदाम और योजनाओं की मिलेगी जानकारी
- पंजीकृत किसान योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने मोबाइल से ही कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन