जवाहर नवोदय विद्यालय वर्ग-6 में पंजीकरण की तिथि 23 सितंबर तक बढ़ाई गई
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित तथा जेएनवी के कक्षा 6 में दाखिला को लेकर चल रहे पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 23 सितंबर 2024 कर दिया गया है। इससे पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 सितंबर थी। यह जानकारी जेएनवी बिरौली के एसटी प्रभारी ए. के. शर्मा और किरण सिंह ने संयुक्त रूप से दी हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक के पंजीकरण आंकड़ों के अनुसार जिले का बिथान प्रखंड 2048 पंजीकरण के साथ प्रथम स्थान पर है जबकि समस्तीपुर प्रखंड 1401 पंजीकरण के साथ दूसरे और ताजपुर 1210 पंजीकरण के साथ तीसरे स्थान पर है। अन्य प्रखंडों में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है। इससे आने वाले दिनों में और रोचक मुकाबला होने की संभावना है।
इधर नवोदय विद्यालय बिरौली के प्राचार्य टी. एन. शर्मा ने बताया कि अब तक हुए पंजीकरण के आधार पर समस्तीपुर जिला पिछले दो वर्षों की तरह इस वर्ष भी देश में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। अब तक समस्तीपुर में कुल 20178 पंजीकरण हो चुके हैं जबकि राजनांदगांव 19305 पंजीकरण के साथ दूसरे और अहमदनगर 19100 पंजीकरण के साथ तीसरे स्थान पर हैं। प्राचार्य टी. एन. शर्मा ने जिले के शिक्षा विभाग से संबंधित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे पंजीकरण की तिथि के विस्तार का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक छात्रों का पंजीकरण सुनिश्चित कराएं।