मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातक (सत्र 2023-27) के दूसरे सेमेस्टर का परीक्षा शेड्यूल जारी, 23 सितंबर से होगी परीक्षा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने चार वर्षीय स्नातक 2023-27 सत्र के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 23 सितंबर से शुरू होगी जो 16 अक्टूबर तक चलेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विषयों को ग्रुप ए से एफ तक अलग-अलग विभाजित किया है।
मेजर सब्जेक्ट की परीक्षा 23-25 सितंबर तक ली जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। माइनर सब्जेक्ट की परीक्षा 26-28 सितंबर तक आयोजित होगी। इसी तरह एमडीसी सब्जेक्ट की परीक्षा 30 सितंबर, 1 अक्टूबर व चार अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। एईसी सब्जेक्ट की परीक्षा 5 व 7 अक्टूबर को ली जाएगी। वीएसी सब्जेक्ट की परीक्षा 8 व 9 अक्टूबर तथा एसइसी सब्जेक्ट की परीक्षा 15, 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
विश्वविद्यालय की ओर से सभी केंद्राधीक्षकों को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल या अन्य कोई उपकरण व चीट-पूर्जा लेकर न जाए। कहा गया है कि विश्वविद्यालय के पदाधिकारी विभिन्न जिलों में परीक्षा का औचक निरीक्षण भी करेंगे। इस दौरान यदि किसी केंद्र पर गड़बड़ी मिलती है तो संबंधित केंद्राधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।