समस्तीपुर जिले में कई गुना बढ़ी जमीन की खरीद व बिक्री, 19 दिन में रिकॉर्ड 9 करोड़ 16 लाख रुपये से अधिक का राजस्व
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- जिला निबंधन कार्यालय के अधीन आनेवाले राजस्व क्षेत्रों में जमीन की खरीद-बिक्री की गति बढ़ गयी है। इससे लोगों में जमीन की खरीद बिक्री के लिए आपाधापी लगी रहती है। भीड़ के कारण जिला निबंधन कार्यालय को हर दिन रात 10 बजे के बाद ही बंद हो पाता है। वहीं दिन में 10 बजते ही लोग पहुंचने लगते हैं। दो तीन घंटे के बाद से ही दस्तावेज़ों का अंबार लगना शुरू हो जाता है। कार्यालय के अधिकारी से लेकर कर्मियों तक के पास किसी से बात करने की फुर्सत नहीं है। हर कोई बिजी दिखता है।
जमीन खरीद – बिक्री में तेजी तो करीब एक-दो महीनों से है, लेकिन इधर पंद्रह दिनों से आपाधापी अधिक मची हुई है। हर कोई चाह रहा है कि कल के बदले आज ही रजिस्ट्री करा लें। इस भीड़ से एक साथ कई लोगों को लाभ ही लाभ मिल रहा है। चाहे निबंधक कार्यालय हो, कातिब हों, स्टाम्प वेंडर हों या फिर होटल व चाय नास्ते की दुकान। सबकी कमाई बढ़ी हुई है।
जिला निबंधन कार्यालय के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 15 दिनों में 1979 से ऊपर निबंधन हुए हैं। रोज दो सौ से सवा दो सौ निबंधन हो रहे हैं। जबकि दस्तावेज इनसे दोगुने व तिगुने आते रहते हैं। अधिक निबंधन से सरकार को काफी राजस्व मिल रहा है। पिछले एक सितंवर से 19 सितंबर तक नौ करोड़ 16 लाख रुपये से अधिक का राजस्व मिला है। अब तक का यह एक रिकार्ड है। राजस्व का इतना ग्राफ पूर्व में नहीं था।
जिला निबंधन कार्यालय पर अचानक बढ़े दस्तावेज़ों के बोझ से कार्यालय को दस बजे रात के बाद बंद करने की नौबत आ रही है। रोज ढाई सौ से तीन सौ दस्तावेजों का अंबार लगा रहता है। लोगों ने बताया कि जिस दिन निबंधन के लिए फाइलिंग की जाती है, उस दिन निबंधन की गारंटी नहीं रहती है। कब नंबर आएगा, यह कहना मुश्किल है। कार्यालय के रजिस्ट्रार को भी इजहार के लिए पहले से काफी देर तक बैठना पड़ता है।
पूसा से आए कमेश्वर रजक ने बताया कि वे दो दिन पहले ही दस्तावेज फाइल किए थे, आज रजिस्ट्री हो रहा है। कातिबों ने बताया कि लोगों की भीड़ बढ़ने से उनके पास दस्तावेज पहले से काफी बड़े हुए हैं। हर कोई चाहता है आज ही रजिस्ट्री हो जाय। काम का दवाब बढ़ा हुआ है। स्टाम्प वेंडरों ने बताया कि उनके यहां टिकट के लिए रोज काफी भीड़ हो जाती है। दुकानदारों ने बताया कि उनकी दुकान में ग्राहक अधिक आ रहे हैं। इतनी भीड़ पहले नहीं देखते थे। कई लोग जगह नहीं मिलने से निकल जा रहे हैं।