पूसा प्रखंड मुख्यालय पहुंचे DM, विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पूसा :- पूसा प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन सभागार में सोमवार को डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में विकास कार्यों को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। समीक्षात्मक बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। वहीं आधार कार्ड निर्माण केंद्र को मुख्यालय के सामने लगाने का दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावे जिलाधिकारी ने अद्यतन प्रतिवेदन के आधार पर अन्य विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश भी बीडीओ रवीश रवि को दिया। इन सबके अलावे डीएम ने जनवितरण प्रणाली गोदाम के सामने वाली सरक जो वर्षों पूर्व से जर्जर है उसे किसी भी योजना से जल्द से जल्द बनवाने का निर्देश दिया। बीडीओ रवीश कुमार रवि ने डीएम को बताया कि उक्त सरक का निर्माण कराने के लिए उसे प्रस्ताव में ले लिया गया है।